असली महापुरुष:
जो पुरुष आज के समय में पत्नी, नौकरी, बिजनेस और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा ले,
वही आज का महापुरुष है।
😯😯
और वो शेरनी उधर से अकेली चली आती है।
👱👱
🤣🤣🤣
पत्नी अर्धांगिनी होती है, इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें,
जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे।
😉😉
ज़रूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है।
🐶🐶
तब तक मजाल है जो आंख भी खोल दें।
😴😴
तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के,
आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन।
😠😠
आजकल के हर आशिक की यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को,
और लैला किसी और की दीवानी है।
😹😹
हमे मालूम है तेरी वफा की डिग्री फर्जी है।
😣😣
👧👸
हर एक लड़के के दिल की ख्वाहिश होती है,
खुद कितने बड़े कमीने हों पर लड़की शरीफ होनी चाहिए।
🙅🙅
जो पुरुष आज के समय में पत्नी, नौकरी, बिजनेस और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा ले,
वही आज का महापुरुष है।
😯😯
पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप
बीवी को डार्लिंग कहते हैं,
इस प्यार का राज़?
बूढ़ा- बेटा, 20 साल पहले मैं
इसका नाम भूल गया था
Mast Hindi Jokes
आदमी को औरत की ताक़त का अंदाजा उसी वक़्त लगा लेना चाहिए जब वो उसे लेने पूरी बारात लेकर जाता है,और वो शेरनी उधर से अकेली चली आती है।
👱👱
बेटा शीला की जवानी
गाना देख रहा था।
पिता- पढ़ाई कर बेटा, शीला तो
एग्जाम बाद भी जवान ही रहेगी।
🤣🤣🤣
पत्नी अर्धांगिनी होती है, इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें,
जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे।
😉😉
ज़रूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है।
🐶🐶
लड़कियां कभी प्रोपोज़ नहीं करतीं,
जानते हो क्यों
बरसों पहले शुपर्णखा की नाक
काट दी गयी थी,
वो डर आज भी जिंदा है।
हम तो मम्मी के इतने लायक बच्चे हैं कि जब तक मम्मी सुबह उठने के लिए न बोलें,तब तक मजाल है जो आंख भी खोल दें।
😴😴
Mast Jokes
बीवी रात को कपड़े उतारते हुए तिरछी नज़रों से
पति की तरफ़ देखते हुए बोली- कुछ समझे?
पति- ऐसी की तैसी, मैं इतनी रात को
कपड़े नहीं धोऊंगा।
😏😏तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के,
आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन।
😠😠
आजकल के हर आशिक की यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को,
और लैला किसी और की दीवानी है।
😹😹
मोहब्बत हराम नहीं है
दोस्तों,
आजकल के महबूब ही कमीने हैं।
😋😋
हमसे मोहब्बत का दिखावा न किया कर,😋😋
हमे मालूम है तेरी वफा की डिग्री फर्जी है।
😣😣
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित
करने का अचूक उपाय:
जब ब्लड प्रेशर हाई हो तो
कुछ देर साली से बात करें,
और अगर लो हो तो
कुछ देर घरवाली से बात करें।
ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है।👧👸
हर एक लड़के के दिल की ख्वाहिश होती है,
खुद कितने बड़े कमीने हों पर लड़की शरीफ होनी चाहिए।
🙅🙅
Post a Comment
Post a Comment