1) धोखेबाज इंसानियत:
आंख बंद करके भरोसा किया था इंसान पर मैंने,
मुझे क्या पता था मेरी आंखें
हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी।
उत्तर प्रदेश - शव को बिना सील किए
और सीने पर पैर रखकर योगी की पुलिस
शव को जीप में लादकर पोस्टमार्टम हाउस ले गई।
शर्मनाक...
आंख बंद करके भरोसा किया था इंसान पर मैंने,
मुझे क्या पता था मेरी आंखें
हमेशा के लिए बंद हो जाएंगी।
Social Media Viral Memes इंसान vs जानवर
2) एक तस्वीर ये भी:उत्तर प्रदेश - शव को बिना सील किए
और सीने पर पैर रखकर योगी की पुलिस
शव को जीप में लादकर पोस्टमार्टम हाउस ले गई।
शर्मनाक...
3) हथनी की मौत पर आवाज़ उठाई जा रही
बहुत अच्छा लग रहा है,
लेकिन मेरा निवेदन है कि औरत जिसके पेट में एक मासूम है उसके लिए भी इस तरह मज़बूती से आवाज़ क्यों नहीं उठ रही ये सोचने का विषय है।
इंसान vs जानवर Social Media Viral News
4) घटिया राजनीति:
हथनी की मौत पर भाजपा सांसद राहुल गांधी से सवाल पूछ रही है, चलो ठीक है पर
Lockdown में 304 मज़दूरों की मौत पर अपनी सरकार से सवाल कब पूछोगी ???
5) हथनी की मौत दुखद
लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ड्रामा बन्द करे,
ये सब जानते हैं कि 2000 हाथियों को मारने वाले वीरप्पन की बेटी भाजपा में है।
6) लगता है अभी तक मीडिया पता नहीं कर पाई है कि
फल में बम किस धर्म वाले ने रखा था।
Social media viral news, memes & photos
7) गुजरात दंगों में गर्भवती औरतों के पेट फाड़कर उनके गर्भ को त्रिशूल पर चढ़ाकर घूमने वाले भी
गर्भवती हथनी को मारने वालों को कोस रहे हैं।
8) हथनी की मौत से मोदी जी दुखी हैं,
प्रकाश जावड़ेकर दुखी है,
स्मृति ईरानी दुखी है,
मेनका गांधी तो सदमे से निकल ही नहीं पा रही है,
BJP आईटी सेल और संघियों का तो रो रो कर बुरा हाल है।
आपको याद दिला दूँ ये वही लोग हैं जिनके मुख से प्रवासी मज़दूरों की मौत पर एक शब्द नहीं निकला था।
9) और अंत में आज का सवाल:
हथनी की मौत का मुझे भी बहुत अफसोस है,
लेकिन भूखे प्यासे मज़दूरों की मौत का किसी ने मातम मनाया ??
क्या वे जानवरों से भी गए गुज़रे हैं ??
अपनी राय Comment Box में ज़रूर दें, धन्यवाद।
Source: Facebook, Twitter